अरवल: जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी लगातार क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर बिहारी प्रवासी मजदूरों का हाल-चाल ले रहे हैं. इस दौरान डीएम ने कहा कि हमें मिल जुलकर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ना है. अरवल में कोरोना हराना है. डीएम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर समस्याओं को भी जाना. डीएम रवि शंकर चौधरी ने करपी में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से हाल चल जानी. मौके पर मौजूद करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार को क्वारेंटाइन सेंटर में पंखे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
अरवल: DM ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, दिए कई निर्देश - dm ravi shankar chaudhary
अरवल के डीएम रवि शंकर चौधरी ने विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.
रवि शंकर चौधरी ने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे बिहारी प्रवासी मजदूरों को समझाते हुए कहा कि सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार बाहर से आ रहे प्रवासी बिहारियों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाना है. ताकि समाज में और बाहर से आने-वाले प्रवासी बिहारियों के परिजनों को कोरोना का संक्रमन नहीं हो. डीएम ने कहा कि बस कुछ ही दिनों की बात है. हम लोगों को मिल जुलकर कोरोना को हराना है. डीएम ने आगे कहा कि मापदंडों के अनुसार क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को भोजन के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से व्यवस्था की जाएगी.
प्रशासन की तैयारी पूरी
अरवल डीएम ने ने क्वारेंटाइन सेंटर निरीक्षण करने के बाद कहा कि सरकार के मापदंडों के अनुसार जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर में लोगों को सुविधाएं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है. लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम रवि शंकर ने कहा कि जिले के सभी प्रवासी जो अभी तक जिले में आ गए हैं. उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. शुक्रवार को कुछ और लोगों को आने की संभावना है. उसके लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.