बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Crime : पटना का साइको किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे, नशे में दो दिनों में 3 को मारी थी गोली - अगमकुआं थाना क्षेत्र

पटना में साइको किलर के खौफ का अंत हो गया है. पुलिस ने उस साइको को गिरफ्तार कर लिया हो जो नाहक राहगीरों को छोटी-छोटी बात पर गोली मार देता था. मामले बढ़े तो पटना पुलिस की टेंशन बढ़ गई. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और फिर...

साइको किलर शातिर अपराधी शुभम
साइको किलर शातिर अपराधी शुभम

By

Published : May 30, 2023, 4:09 PM IST

साइको किलर शातिर अपराधी शुभम

पटना:राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार सुबह सनकी साइको किलर शुभम उर्फ नेपाली को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि साइको किलर नेपाली ने पटना के पत्रकार नगर थाने की बहादुर आरओबी के पास पान दुकानदार साहिल उर्फ राजा की हत्या और बक्सर यूपीएससी अभ्यर्थी राहुल ओझा को गोली मारकर घायल कर दिया था. गिरफ्तार शातिर शुभम उर्फ नेपाली पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह हाल के दिनों में लूटपाट को दौरान कई लोगों की हत्या और कुछ को गोली मारकर घायल कर चुका है.

ये भी पढ़ें: Firing In Patna: पटना में पुलिस को मारी गोली, बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो की फायरिंग

"यह शातिर अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. हाल के दिनों में इसने एक ही रात में 3 लोगों को लूट लिया और दो लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें एक की मृत्यु हो गई. वहीं दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती है. इस शातिर अपराधी को छापेमारी के बाद पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."- संदीप सिंह, सिटी एसपी, पटना



20 रुपए नहीं देने पर पेट में मार दी थी गोली :पत्रकार नगर थाना इलाके में रात्रि को एक साथ दो लोगों को बैक टू बैक गोलियां मारकर फरार सनकी साइको किलर शुभम उर्फ नेपाली को महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की सुबह अगमकुआं थाना क्षेत्र में यूपीएससी की परीक्षा देने आए बक्सर निवासी अभ्यर्थी राहुल को महज 20 रुपए नहीं देने पर पेट में गोली मार दी. वहीं बहादुरपुर आरओबी के नीचे बनारसी पान दुकानदार साहिल उर्फ राजा को गर्दन में गोली मार मौत के घाट उतार फरार हुआ था. वहीं उसने राजेंद्र नगर रेल यार्ड में निरीक्षण कर रहे रेलकर्मी को भी बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गया.

स्मैक पीकर देता था घटना को अंजाम:पुलिस ने मामले की गंभीरता देख मोबाइल डंप डाटा और सीसीटीवी के आधार पर साइको किलर शुभम उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली मादक पदार्थों का सेवन कर घटनाओं को अंजाम देता था. हालिया दिनों में कई लूट की घटनाओ को अंजाम व नौबतपुर के युवक को गोली मार हत्या करने मामले की बात स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details