बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: काराधीक्षक ने निर्माणाधीन जेल भवन का किया निरीक्षण

जहानाबाद के मंडल कारा अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने शुक्रवार को जिले में निर्माणाधीन जेलभवन का निरीक्षण किया. जेल आईजी मिथिलेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उनके द्वारा यह निरीक्षण किया गया.

arwal
arwal

By

Published : Nov 7, 2020, 5:19 AM IST

अरवल: जहानाबाद के मंडल कारा अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने शुक्रवार को जिले में निर्माणाधीन जेलभवन का निरीक्षण किया. जेल आईजी मिथिलेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उनके द्वारा यह निरीक्षण किया गया. राधेश्याम सुमन ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता परमेश्वर सिंह के साथ पूरे जेल परिसर का निरीक्षण किया.

काराधीक्षक ने बताया कि इस दौरान पुलिस महिला बैरक कैदी सेल, अस्पताल, जुवेनाइल भवन और कीचेन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि सभी जगह कार्य को प्रगति पर और संतोषजनक पाया गया. राधेश्याम सुमन ने कहा कि निर्माण कार्य में लगे एजेंसी द्वारा यह बताया गया है कि एक साल के भीतर कार्य पूरा हो जाएगा.

तेजी से हो रहा निर्माण कार्य
काराधीक्षक ने बताया कि जेल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जहानाबाद जेल में बंदियों की संख्या कम हो जाएगी. साथ ही जिले के बंदियों को न्यायालय में पेशी के लिए जाने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि यह योजना बड़ी है. इस वजह से निर्माण कार्य में समय लगेगा. उन्होंने कहा की निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details