बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: मतदान कर्मियों को EVM सौंपने से पहले किया गया ब्रीफ, अधिकारी बोले- गड़बड़ी हुई तो खैर नहीं - चुनाव 2019

बिहार में 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अरवल में भी कर्मचारियों को वीवीपैट और ईवीएम सौंपते हुए सख्त दिशा निर्देश दिये गए हैं.

preparations-of-seventh-phase-election-in-patna-arwal

By

Published : May 18, 2019, 9:12 PM IST

अरवल: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्र पर रवाना होने से पूर्व मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए चुनाव पर्यवेक्षक शशांक गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की सारी जवाबदेही आपके कंधों पर है. आप ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वहन करेंगे.

चुनाव पर्यवेक्षक ने कहा कि आप कहीं भी इस तरह की हरकत ना करें, जिससे चुनाव आयोग को मजबूरन आप पर कार्रवाई करनी पड़े. मतदान कर्मियों को हिदायत देते हुए चुनाव पर्यवेक्षक ने कहा कि ईवीएम लेकर किसी भी परिस्थिति में बूथ पर ही जाए, कहीं अन्य जगहों पर ना जाएं. बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. कोई भी गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम को सूचित करें.

ईवीएम और वीवीपैट वितरण केंद्र

मेडिकल की खास व्यवस्था
मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर जाने से पूर्व संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना हम लोगों की जिम्मेदारी होती है. बूथ पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करा दिया गया है. मेडिकल किट के साथ-साथ अरवल जिले में कार्यरत सभी अस्पतालों को किसी भी स्थिति में निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

कड़ी कार्रवाई होगी
वहीं, डीएम ने बताया कि पटना के भी कई बड़े हॉस्पिटल के साथ समझौता हुआ है. यदि मतदान केंद्र पर किसी भी मतदान कर्मी की तबीयत अचानक खराब हो जाए, तो उसे अच्छे इलाज के लिए बाहर भी भेजा जा सकता है. डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए मतदान कर्मियों को कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित बूथ के कर्मी जिम्मेवार होंगे, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.

क्या बोले पुलिस अधीक्षक
मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. कमांडो एवं एसटीएफ के जवान मोटरसाइकिल से प्रत्येक बूथ का भ्रमण करेंगे. वहीं, एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की दो टीम बनाई गई हैं. जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहेगी. मतदान कर्मियों के संबोधन के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने ईवीएम के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details