अरवलः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने अरवल के परीसदन में दी. कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए जिले के डीएम एसपी को बैठक कर तैयारी करने का निर्देश जारी किया गया है.
अरवल के परीसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन कड़ी नजर रहेगी. शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य का हमेशा ध्यान रखती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर परीक्षा ली जानी है. प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जिला मुख्यालय एवं अन्य जगहों पर दोनों परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का चयन कर लिया गया है.