बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर - education mimister krishnandan varma

परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते पकड़े जाने के बाद अभिभावकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, परीक्षा में संदेहास्पद वस्तु ले जाने की मनाही है.

education mimister krishnandan varma

By

Published : Feb 1, 2019, 11:04 AM IST

अरवलः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने अरवल के परीसदन में दी. कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए जिले के डीएम एसपी को बैठक कर तैयारी करने का निर्देश जारी किया गया है.

अरवल के परीसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन कड़ी नजर रहेगी. शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य का हमेशा ध्यान रखती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर परीक्षा ली जानी है. प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जिला मुख्यालय एवं अन्य जगहों पर दोनों परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का चयन कर लिया गया है.

जानकारी देते शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा

क्या बोलेशिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि आगामी इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते पकड़े जाने के बाद अभिभावकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ने ये भी कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का संदेहास्पद वस्तु को ले जाने की मनाही है. वरना परीक्षा से बाहर होना पड़ सकता है. प्रेस वार्ता में जदयू के जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह और पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटेल भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details