अरवल:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है. ऐसे में दलीय प्रत्याशी के साथ-साथ निर्दलीय भी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. अरवल विधानसभा में एक और जहां महागठबंधन और एनडीए के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के छोटे भाई साह इमरान भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
अरवल: चुनावी सभा के बीच अब घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं प्रत्याशी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.
विधानसभा चुनाव की तैयारी हुई तेज
मो. शाह इमरान को इस बात का भरोसा है कि उनके पूर्वज अरवल की जनता को सेवा देते रहे हैं. परिवारिक विरासत सेवा भाव की रही है. इसी सेवा भाव के कारण उन्हें भी लोग विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे. जनसंपर्क अभियान के अंतिम चरण में जिस तरह हर ओर आवाज सुनाई पड़ रही है उससे एक बात तो साबित होती है कि जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वह सभी इस दंगल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.
अंतिम चरण में तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.