अरवल: जिला पुलिस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. अब लोगों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. समाहरणालय के सभाकक्ष में अरवल के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सीसीटीएनएस का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया. पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि लोगों के साथ पुलिस को अच्छा व्यवहार करना चाहिए.
अरवल पुलिस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, SP ने पुलिसकर्मियों को दी ट्रेनिंग - सीसीटीएनएस
अरवल जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी पुलिस कर्मियों को सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लोग घर बैठे ही अब प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं.
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि सीसीटीएनएस को कंट्रोल करने के लिए अरवल में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें प्रतिदिन का डाटा एकत्रित किया जाएगा. लोगों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. लोग घर बैठे ही थाने में आवेदन दे सकते हैं. इसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय से की जाएगी. एसपी ने कहा कि आवेदन आने के बाद संबंधित थाने में ईमेल के माध्यम से फॉरवर्ड किया जाएगा. पुलिस उस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करेगी.
'पुलिसकर्मियों को अपनी छवि में सुधार जरूरी है'
अरवल जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान एसपी ने कहा कि अभी जिले के छह थानों में कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. लोगों में विश्वास जगाने के लिए पुलिसकर्मियों को अपनी छवि में सुधार जरूरी है. लोगों की समस्या सुनने के लिए गंभीरता दिखानी होगी. सभी थानों की मॉनिटरिंग सीधे जिला मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से किया जाएगा. अच्छे काम करने वाले थाना प्रभारी पुरस्कृत किए जाएंगे.