बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की जब्त शराब पर चला बुलडोजर - अरवल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. अरवल उत्पाद विभाग ने जब्त शराब की बोतल और कार्टन पर बुलडोजर चलाया.

अरवल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
अरवल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 28, 2021, 8:13 PM IST

अरवलःबिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए इन दिनों अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस की सख्त नजर है. अरवल उत्पाद विभाग के मेहंदिया थाना परिसर (Mehndia Police Station) में 45,000 लीटर विदेशी शराब और 56 लीटर देसी शराब (Police Destroyed Illegal Liquor In Arwal) पर बुलडोजर चलाया गया. उत्पाद अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा और एसडीएम दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्य लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:सिवान में शराबबंदी कानून के बाद से 10 हजार से अधिक की गिरफ्तार, 5 लाख लीटर शराब नष्ट

उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि NH-139 पर विदेशी शराब की बड़ी खेप उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई थी. डीएम के निर्देश पर पकड़ी गई शराब को मेहंदिया थाना परिसर में बुलडोजर चलाकर बर्बाद किया गया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पकड़ी गई 45,000 विदेशी शराब और 56 लीटर देसी शराब को भी थाना परिसर में नष्ट किया गया.

उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ये कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी. अवैध शराब और कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें:सिवान में शराबबंदी कानून के बाद से 10 हजार से अधिक की गिरफ्तार, 5 लाख लीटर शराब नष्ट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details