अरवल: स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प
अरवल जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए इस वर्ष किसा बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.
अरवल: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष कोई बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. लेकिन इस मौके पर जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. अधिकारियों ने जगह-जगह वृक्ष लगाया और साथ ही लोगों ने कहा कि सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना चाहिए.
कोरोना के कारण कार्यक्रम का आयोजन ठप
जिला स्थापना दिवस पर हर वर्ष कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण जिलाप्रशासन ने साधारण तरीके से स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया था. इसके तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लोगों ने दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जिले के विकास के लिए संकल्पित भाव से कार्य किए जा रहे हैं. जिला स्थापना दिवस को लेकर आमजन भी खुश नजर आ रहे हैं. इस वर्ष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.