अरवल:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चला रही है. लेकिन, बैंकों में कोरोना वायरस से बेपरवाह लोग खुलेआम महामारी को निमंत्रण दे रहे हैं. बुधवार को जिले के पंजाब नेशनल बैंक में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. बैंक के मुख्य द्वार पर ग्राहकों की उमड़ी लंबी भीड़ कोरोना वायरस की गंभीरता को मुंह चिढ़ा रही थी. डीएम ने लॉक डाउन तोड़ने वालों को सख्ती से निपटने का आदेश जारी कर दिया है.
अरवल: बैंकों में उमड़ रही भीड़, नहीं रखा जा रहा लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि बैंकों में भीड़ उमड़ रही है ये बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जिले के एलडीएम और डाक अधीक्षक के साथ बैठक कर उन्हें सोशल डिस्टेंस के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.
कई बैंकों में उमड़ रही बेतहाशा भीड़
जिले के बैंकों में उमड़ रही भीड़ लॉक डाउन को मुंह चिढ़ा रही है. कोरोना वायरस भी संक्रमण के कारण ही फैलता है, लेकिन बैंक में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ और सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखा जाना महामारी को निमंत्रण दे रहा है. बैंक में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ जिला प्रशासन के लिए अच्छे संकेत नहीं है. जिला प्रशासन लाख तैयारियां कर अपनी पीठ थपथपा रहा है. डीएम ने बुधवार को जिले के एलडीएम ओर डाक अधीक्षक के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैंकों को ग्राहकों के घर जाकर सुविधा देने का सुझाव
जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि बैंकों में भीड़ उमड़ रही है ये बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जिले के एलडीएम और डाक अधीक्षक के साथ बैठक कर उन्हें सोशल डिस्टेंस के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. जिलाधिकारी ने बैंकों को ग्राहकों के घर जाकर सुविधा देने की बात कही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है इसे सभी लोगों को समझना होगा.