अरवल: महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस को लेकर अरवल जिले में प्रधानमंत्री मोदी की एक अपील पर लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. प्रधानमंत्री की ओर से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की बात देश के नाम संदेश में कही गई थी. जिसका समर्थन अरवल जिले में सुबह से ही देखने को मिला.
'जनता कर्फ्यू' पर लोगों ने बजाई ताली, कोरोना से निपटने में दिया सहयोग - arwal news
जनता कर्फ्यू को लेकर रविवार की शाम 5 बजे लोग ताली बजाकर कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों का अभिवादन किया.
अरवल
जनता कर्फ्यू के दिन शाम में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर थाली पीटकर और ताली बजाकर कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों की जमकर सराहना की. बच्चे से लेकर बड़े भी ताली बजाकर लोगों का सम्मान किया.
डीएम ने लिया जायजा
बता दें कि जनता कर्फ्यू के दिन दुकानें पूरी तरह से बंद देखने को मिली. लोगों का आवागमन सड़कों पर नहीं दिखा. जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी लगातार पूरे दिन विभिन्न स्थानों का जायजा लेते दिखें. जिला पदाधिकारी की ओर से सदर अस्पताल में जाकर कोरोना से निपटने की तैयारी का जायजा लिया गया.