बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर अरवल में शांति समिति की बैठक संपन्न - अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह

जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने कहा कि इस बार बकरीद पर्व पर किसी भी स्थिति में कहीं भीड़-भाड़ कायम न हो इस बात का ध्यान रखना है. साथ ही संक्रमण को देखते हुए सामूहिक नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

अरवल
अरवल

By

Published : Jul 31, 2020, 7:34 AM IST

अरवल : समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को बकरीद को लेकर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम ने कहा कि पर्व-त्योहार मनाना जरूरी है. साथ ही खुशी के माहौल में बाधा न उत्पन्न हो इसलिए कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पर्व आयोजन होना चाहिए.

जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने कहा कि इस बार बकरीद पर्व पर किसी भी स्थिति में कहीं भीड़-भाड़ कायम न हो इस बात का ध्यान रखना है. साथ ही संक्रमण को देखते हुए सामूहिक नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सभी लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ त्योहार मनाएं. वहीं किसी से मिलने-जुलने की स्थिति में आवश्यक शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग जरूर करें.

'पर्व के मौके पर सतर्कता बरतने की जरूरत'
रविशंकर चौधरी ने आगे कहा कि बैठक में शामिल लोग लोगों से अपील है कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना के कारण परिस्थिति पूरी तरह से बदली हुई है. हमलोगों को अपनी आदतें बदलनी पड़ रही है. कोरोना काल में पर्व इत्यादि मौके पर अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. मौके पर मौजूद विधायक रविद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details