अरवल: जाप संरक्षक पप्पू यादव जिले के नगर भवन में यादव महासभा की ओर से वीरों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार की कड़ी आलोचना की. साथ ही उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर सरकार को जबाव देने की अपील की.
जाप संरक्षक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभिन्न तरह के टैक्स बढ़ाकर सरकार जनता का गला दबाने का काम कर रही है. जमीन रजिस्ट्री कराने से लेकर कई तरह के टैक्सों के जरिए सरकार जनता को सीधे प्रभावित कर रही है. इस तरह के कार्य करने वाली सरकार को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता आर्थिक आजादी चाहती है, लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार गरीब विरोधी सरकार है.
'मैं बना CM तो करूंगा टैक्स माफ'
यादव महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि हमलोग भगवान कृष्ण के वंशज हैं. हम लोगों का आचरण भगवान श्री कृष्ण जैसा होना चाहिए. अभी के समय में सत्तारूढ़ दल समाज को लेकर चलने वाली राजनीति नहीं करती है. इसीलिए जात-पात में बांटकर राजनीति करने वाले लोगों को जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि यदि मैं राज्य का मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले टैक्स माफ कर दूंगा.
यादव महासभा में भाग लेने पहुंचे पप्पू यादव पटना जलजमाव के आरोपी पर कार्रवाई की मांग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सेना को किसी जात पात में नहीं बांटा जाना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेना का मनोबल तोड़ने वाले देशहित की बात करते हैं. साथ ही उन्होंने भारी बारिश के कारण पटना के जलमग्न होने पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजधानी को डुबाने वाले को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में डूबा देगी. वहीं, उन्होंने पटना में जलजमाव के आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है.