अरवल:बिहार के अरवल में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या (One Person Murder In Arwal) करने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना (Arwal Nagar Police Station) क्षेत्र के भादासी गांव की है. यहां जानवर बांधने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई. इस घटना में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या की गई है. इस मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें -Madhubani Crime News: बेटे ने बुजुर्ग मां की गला दबाकर की हत्या, फिर काटा हाथ-पैर
मृतक की पहचान भड़ासी गांव निवासी अनिल सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में रास्ते पर जानवर बांधने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते तूल पकड़ लिया. दो पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई. इस क्रम में अनिल सिंह समेत दो अन्य लोगों के ऊपर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसमें अनिल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.