अरवल:नगर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश बाजार में तेज रफ्तार से आ रहे स्कॉर्पियो की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक भगल सिंह 60 वर्ष सकरी पंचायत के मुखिया उद्धव सिंह के पिता बताए जाते हैं.
अरवल: स्कॉर्पियो की ठोकर से अधेड़ की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम - सड़क हादसे में मौत
अरवल में स्कॉर्पियो की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई. इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक सड़क भी जाम हो गया. लोगों ने सड़क पर डिवाइडर बनाने की मांग की है.
स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर
मिली जानकारी के अनुसार बाजार से सब्जी लेकर अपने घर दूना छपरा लौट रहे थे. इसी बीच औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. परिणाम स्वरूप घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. तकरीबन एक घंटे तक सड़क भी जाम हो गया.
डिवाइडर बनाने की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस के साथ-साथ मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन और जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी भी वहां पहुंची. घटना से उग्र लोग सड़क पर डिवाइडर बनाने की मांग कर रहे थे. लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया और जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.