बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवलः अधिकारियों ने की नल-जल योजना की जांच, दिए कई निर्देश - arwal news

प्रभारी सचिव निर्देश दिया कि जिन घरों में अभी तक नल का जल नहीं पहुंचा है. वहां 15 दिनों के अंदर नल का जल पहुंचाया जाए. साथ ही जिन वार्डों में नल-जल योजना का कार्य अधूरा है उसकी जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.

a
a

By

Published : Nov 28, 2020, 9:13 PM IST

अरवल:जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के केआल गांव में शनिवार को जिले के प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा और डीएम रवि शंकर चौधरी ने नल-जल योजना की जांच की. दोनों वरीय अधिकारियों ने बोरिंग के साथ-साथ घरों में पानी की आपूर्ति की भी जांच की.

इस दौरान प्रभारी सचिव निर्देश दिया कि जिन घरों में अभी तक नल का जल नहीं पहुंचा है. वहां 15 दिनों के अंदर नल का जल पहुंचाया जाए. साथ ही जिन वार्डों में नल-जल योजना का कार्य अधूरा है उसकी जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.

डीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नल-जल योजना समेत अन्य योजनाओं की भी जांच करें. अनियमितता पाए जाने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें. मौके पर अंचल अधिकारी संजय कुमार और कनीय अभियंता अनुपम तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details