बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: बोले DM रवि शंकर चौधरी- जिले में एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं - corona virus

डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आइसोलेट किए गए सभी लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए पटना भेजे गए थे. कुल 12 लोगों के सैंपल जांच के बाद नेगेटिव पाए गए है.

dm ravi shankar chaudhary
dm ravi shankar chaudhary

By

Published : Apr 5, 2020, 11:07 PM IST

अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने रविवार को जिले में कोरोना वायरस से संबंधित अपडेटेड जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. रवि शंकर चौधरी ने बताया कि जिले के विभिन्न गांव के रहने वाले वैसे लोग जो 18 मार्च के बाद या तो विदेश से या दूसरे राज्यों से आए हैं, उन्हें सदर अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. इन सभी के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसी के साथ अब तक जिले में कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला है.

कोरोना वायरस से लड़ने को जिला प्रशासन तैयार
डीएम चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आइसोलेट किए गए सभी लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए पटना भेजे गए थे. कुल 12 लोगों के सैंपल जांच के बाद नेगेटिव पाए गए है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली थी कि जिले में तब्लीगी जमात से भी 5 लोग शामिल होकर आए थे. उन सभी लोगों को भी चिन्हित कर सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. उनकी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

सभी 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
रवि शंकर चौधरी ने बताया कि जिले में सभी पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र पर भी हाल ही में बाहर से लौटने वाले लोगों को 14 दिन के लिए रखा गया है. पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि को उनसे संबंधित सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. 7 लोगों को सदर अस्पताल में आइसोलेट कर रखा गया था. जमात से भी आए 5 लोगों को जिला प्रशासन ने खोज कर सदर अस्पताल में आइसोलेट कर दिया था. इन सभी 12 लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई है. इन सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details