बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालटेन काल का अंत कर LED युग लाई है NDA सरकार- मुख्यमंत्री - लोकसभा चुनाव

सीएम ने राजद सुप्रीमो पर कटाछ करते हुए कहा कि पहले लोग बिहारी के नाम पर बाहर बेइज्जत होते थे. एनडीए के शासनकाल के बाद जनता का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है.

कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

By

Published : May 11, 2019, 9:33 PM IST

अरवल: चुनाव प्रचार के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल जिले में पहुंचे. उन्होंने कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्थित हाई स्कूल के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी लहर है. सीएम ने कहा कि एनडीए के जहानाबाद उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को वोट देकर जिताना है. ताकि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बने.

बिहार मुख्यमंत्री ने इस दौरान विपक्ष को भी घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष गलत अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रम में डालने का काम कर रहा है. लालू-राबड़ी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई थी.

लालू-राबड़ी राज पर किया प्रहार
सीएम ने राजद सुप्रीमो पर कटाछ करते हुए कहा कि पहले लोग बिहारी के नाम पर बाहर बेइज्जत होते थे. एनडीए के शासनकाल के बाद जनता का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. दिन-रात हम विकास के काम में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि लालटेन युग में रहने वाले लोग को बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है. अब लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि लालटेन छाप वाले लोग बिहार को बातों को नहीं समझते हैं.

चुनावी सभा को संबोधित करते नीतीश कुमार

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई
किसानों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि पहले किसानों को अपने 1 एकड़ जमीन में सिंचाई करने में ज्यादा खर्च आता था,जो बिजली आ जाने के बाद अपेक्षाकृत कम हो गया है. बिहार की विकास गाथा गाते हुए सीएम ने कहा कि हर कस्बे में बिजली, हर घर में नल-जल, हर गली पक्की करने का लक्ष्य रखा, जो शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. सीएम की चुनावी सभा में पूर्व मंत्री रामजतन शर्मा, पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा, पूर्व मंत्री नागमणि समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details