अरवल:महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) करने का फैसला लिया था. लेकिन अब भी बिहार में शराब पीकर महिलाओं से मारपीट (Neighbor Youth Killed Woman In Arwal) के मामले सामने आ रहे हैं. मामला अरवल जिले के बंसी थाना अंतर्गत एकरौंजा गांव का है. यहां शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें सास रजनी देवी और बहू अनसु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
यह भी पढ़ें -बिहार में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत! सरकार की थ्योरी पर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए सास रजनी देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत पीएमसीएच में ही हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. वहीं मामले को लेकर अंशु देवी के बयान पर बंसी थाने में पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है.
पड़ोसी युवक ने दोनों महिला को किया लहूलुहान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब के नशे में पड़ोसी युवक आया और घर की महिलाओं को छोटी-छोटी बातों पर पीटना शुरू कर दिया. सास रजनी देवी और पुत्रवधू अनसु देवी पर पड़ोसी युवक भारी पड़ गया और मार-मारकर दोनों को लहूलुहान कर दिया. जिसमें सास की मौत हो गई. जबकि बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.