अरवल:जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मधुश्रवा में दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का एक चुनावी कार्यक्रम हुआ. जिसमें उन्होंने एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपील लोगों से की.
सभा के दौरान टूटा मंच
मधुश्रवा में आयोजित चुनावी सभा के दौरान चुनावी सभा मंच टूट गया. इस दौरान दीपक र्शमा समेत कई नेता मंच से नीचे गिर गए. लेकिन राहत की बात रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. मंच के टूटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभा में उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक मंच पर महिला और पुरूष मिलाकर करीब 50 से अधिक लोग चढ़ गए थे. मंच पर जरुरत से ज्यादा लोगों के चढ़ जाने के कारण ही मंच टूट गया. हालांकि जिस समय मंच टूटा था. मंच पर मनोज तिवारी नहीं थे.
लोगों को किया संबोधित
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज से 15 वर्ष पूर्व बिहार की स्थिति को याद कीजिए. जब पटना जाने में 6 से 7 घंटे का समय लग जाता था. आज बिहार के किसी कोने से मात्र डेढ़ से 2 घंटे में लोग पटना पहुंच रहे हैं. 6 घंटे समय की बचत निश्चित तौर पर आपके जीवन में खुशहाली ला रही है.
मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा देश हित में बड़े फैसले
वर्तमान केंद्र सरकार की चर्चा करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार ने देश हित में बड़े फैसले लिए हैं. जिससे देश का मान और सम्मान काफी तेजी के साथ बढ़ा है और यह निर्णय लेने की ताकत आप जनता जनार्दन ही देते हैं. इसलिए आने वाले 28 तारीख को अपना एक-एक मत भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा को देने का काम करें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि अरवल की जनता के साथ अन्याय नहीं होगा.
एनडीए के पक्ष में काफी उत्साह
इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवेश राम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश और सुशील मोदी एक बेहतर सरकार चलाने का काम कर रहे हैं. इन दोनों की ओर से प्रदेश हित के लिए नित्य प्रतिदिन नए-नए कार्य किए जा रहे हैं. इस बार भी लोगों में एनडीए के पक्ष में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिस तरह से इस मधुश्रवा में लोगों का हुजूम देखा जा रहा है, उससे निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि यहां से एनडीए के प्रत्याशी दीपक शर्मा ही चुनाव जीतेंगे.
चुनाव जीतने का मौका
एनडीए प्रत्याशी दीपक शर्मा ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें एक बार अरवल से चुनाव जीतने का मौका दें. मैं अरवल का मान सम्मान और विकास निश्चित तौर पर करूंगा. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित नेताओं ने भी जनता को संबोधित किया.
कई नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजय पासवान भाजपा, जिला प्रभारी-सीडी शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी पीयूष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, अध्यक्षता-गौरव कुमार, संचालन-टुटू शर्मा, हम जिलाध्यक्ष -सुनील शर्मा, वीआईपी से संजय पासवान, राम सुंदर शर्मा, शंकर सिंह, चन्द्र भूषण चन्द्रवंशी, रंजन रजवार, बाबूनंद सिंह, भास्कर कुमार, सुनीता सिंह, हरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अरविंद शर्मा, जीतन शर्मा, माधव कुमार, राजमनी देवी, शेषनाग ठाकुर मौजूद रहे.