अरवल:बिहार के अरवल जिले में राइस मिल में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Suspicious death of woman) हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने एनएच-139 को जाम कर दिया. इस दरमियान कुछ उपद्रवी ने राइस मिल के अंदर घुसकर आग लगा दी. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के फतेहपुर संडा राइस मिल (Fatehpur Sanda Rice Mill) की है.
यह भी पढ़ें -मद्य निषेध के होमगार्ड जवान की अचानक मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
दरअसल, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबन के पास राइस मिल में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर सामने आई. जिसके बाद शव को पहचान करने के लिए काफी संख्या में लोग राइस मिल के अंदर पहुंचे. शव की पहचान करने के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने एनएच-139 को काफी देर तक जाम कर दिया. इस दरमियान कुछ उपद्रवी ने राइस मिल के अंदर घुसकर आग लगा दी.
मृतक की पहचान जीतन विगहा गांव निवासी पांडा यादव की पत्नी सिताब देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक महिला राइस मिल के अंदर घास काटने गई थी. इस दरमियान संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई. मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला की मौत कैसे हुई.
पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि महिला घास काटने के दरमियान बिजली की तार को काट दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस बिंदुवार जांच करने में जुटी है. वहीं, राइस मिल में किसने आग लगाई और कितने का नुकसान हुआ है. पुलिस इस पर भी जांच कर रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना अध्यक्ष शंभू पासवान, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन और एसडीपीओ रोशन कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें -पटना में निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा