अरवल: बिहार के अरवल जिले में (Crime In Arwal) माओवादियों ने बाजार में पर्चा चिपकाकर व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी की मांग (Maoists Demanded Extortion From Businessmans ) की है. साथ ही रंगदारी नहीं देने और पुलिस से शिकायत करने पर भारी नुकसान उठाये जाने की धमकी दी है. घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : पटनासिटी के आलमगंज में जमीन विवाद में मारपीट में महिला घायल. तस्वीर CCTV में कैद
दरअसल, किंजर पंचायत भवन स्थित नल जल योजना के पानी टंकी की दीवार पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के माओवादियों ने लाल रंग की स्याही से हस्तलिखित पर्चा चिपकाकर धमकी भरे लहजे में 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. हालांकि, अरवल पुलिस इसे असामाजिक तत्व का कारनामा करार दे रही है. लेकिन लगातार किंजर बाजार में पर्चा के माध्यम से व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने के बाद व्यवसायियों में पुलिस के प्रति नाराजगी है.
पर्चा में किंजर ग्राम निवासी किराना व्यवसाई उपेंद्र साव पिता स्वर्गीय रामाशीष साव ग्राम पोस्ट किंजर अरवल के नाम से लिखा गया है. जिसमें उनसे 5 लाख की लेवी की मांग की गई है. साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि इस संबंध में किसी भी गुंडा बदमाश या पुलिस से कदापि सहारा नहीं लेना है. अगर पुलिस के शरण में जाएंगे तो आप को भारी क्षति उठानी पड़ सकती है. आपका घर भी उड़ाया जा सकता है.