अरवल:भुआपुर गांव से देसी कट्टा और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक थ्री नॉट थ्री रायफल भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी.
अरवल: देसी कट्टा और गोली के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, थ्री नॉट थ्री रायफल भी बरामद - Arwal
भुआपुर गांव से देसी कट्टा और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक थ्री नॉट थ्री रायफल भी बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि चार लोगों के हथियार लेकर भुआपुर के पास एकत्रित होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा और सहायक अवर निरीक्षक सूर्यनारायण उरांव के साथ किंजर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखकर चारों व्यक्ति भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने वाजिदपुर निवासी संजय यादव को दबोच लिया. संजय यादव की तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देसी लोडेड कट्टा और दो गोली बरामद किया गया.
एक देसी थ्री नॉट थ्री बरामद
वहीं भागने के क्रम में एक व्यक्ति ने एक देसी थ्री नॉट थ्री फेंक दिया. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार संजय यादव से पूछने पर पता चला कि उनके साथ वाजिदपुर गांव के नागेन्द्र कुमार, बुधु विगहा करपी गांव के जेपी यादव और गुलजार विगहा गांव के गिरिजेश कुमार निवासी मौजूद था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों अपराध कर्मी किंजर थाना कांड संख्या 44/ 2020 के अभियुक्त हैं.