अरवल: जिले के विकास के लिए महागठबंधन के विधायकों के दल ने जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी से मुलाकात की. विधायकों ने जिले में चल रही विकास योजनाओं को लेकर बातचीत की. मुलाकात के बाद परिसदन परिसर में महागठबंधन के विधायक मीडिया से मुखातिब हुए. इन विधायकों में भाकपा माले के महानंद प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल के बागी कुमार वर्मा और विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह ने कहा कि जिला में सभी कार्यालयों में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार है. नेताओं ने कहा कि डीएम के यहां जो रिपोर्ट दी जाती है, वो सही नहीं है.
महागठबंधन के विधायकों ने कहा कि जिलाधिकारी को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए. जन सरोकार से संबंधित मामले हैं जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सजग होना चाहिए. विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर, जहां पर जन्म, आय और अन्य प्रमाण पत्र बनते हैं, वहां भ्रष्टाचार व्याप्त है. चल रही विकास योजनाएं धीमी गति से चल रही हैं. अरवल में नाला निर्माण का कार्य सही से नहीं हुआ है, जिससे जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. नाला बनाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
'स्वास्थ्य व्यवस्था लचर'
विधायकों ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत है. सदर अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का घोर अभाव है. कई रोगों के विशेषज्ञ तो हैं ही नहीं. उन्होंने बताया कि जनरल फिजिशियन, हड्डी, नस जोड़ रोग, यहां तक की ऑपरेशन के लिए सर्जन नहीं हैं. इन पदों पर नियुक्ति की जरूरत है.
ये भी पढ़ें :हैदराबाद में BJP की लंबी छलांग से खुश गिरिराज ने ओवैसी पर साधा निशाना, फोड़ा 'जिन्ना बम'