बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने की बैठक - कृषि कानून का विरोध

अरवल में कृषि कानून के विरोध में कल यानी 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने बैठक की.

mahagathabandhan
mahagathabandhan

By

Published : Jan 29, 2021, 3:36 PM IST

अरवल:सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय करपी में महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में कृषि कानून के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर चर्चा हुई.

'महीनों से पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन भारत सरकार केवल वार्ता का बहाना बनाते हुए इस काले कानून को किसानों पर थोपना चाहती है. सरकार इन तीनों कानून के जरिए कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचना चाहती है, जिसका महागठबंधन ने शुरू से ही कड़ा विरोध किया है'.-बागी कुमार वर्मा, विधायक

ये भी पढ़ें: 'अन्नदाताओं के लिए नहीं फंडदाताओं के लिए काम कर रही केंद्र सरकार'

30 जनवरी को मानव श्रृंखला
बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार विरोध जारी है. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है.अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. किसान दिल्ली के बाहरी इलाकों में डटे हुए हैं. बिहार में भी कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. बिहार में नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादवने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन 'काले कृषि कानूनों' के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details