बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: मंगध प्रमंडल आयुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, उपकरणों की उपलब्धता का लिया जायजा - Magadh Division Commissioner

सदर अस्पताल में निरीक्षण करते हुये मगध आयुक्त असंगवा चुवा आवो ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक करने की सलाह भी दी.

arwal
arwal

By

Published : Apr 24, 2020, 7:30 PM IST

अरवल: मगध प्रमंडल आयुक्त असंगवा चुवा आओ ने जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त के साथ अरवल जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार मौजूद रहे. मगध आयुक्त ने सदर अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड की जानकारी भी ली.

arwal

आयुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है. आयुक्त ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों से मुलाकात की. साथ ही चिकित्सकों के पास उपलब्ध पीपीई कीट, सैनिटाइजर, मास्क व कोरोना से लड़ने में जरूरी उपकरणों की जानकारी ली. मगध प्रमंडल आयुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को नियमित रूप से साफ-सफाई करने का निर्देश भी दिया.

निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे मगध प्रमंडल आयुक्त

लोगों को लॉकडाउन पालन करने का निर्देश
सदर अस्पताल में निरीक्षण करते हुये मगध आयुक्त असंगवा चुवा आवो ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक करने की सलाह भी दी. इस दौरान उन्होंने ओपीडी की जांच की. उन्होंने बाहरी मरीजों के लिए सदर अस्पताल से दी जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आयुक्त ने कहा कि लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जानी चाहिए. साथ ही जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल आने को लोगों से कहें. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व सिविल सर्जन के साथ असाध्य रोग चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक ललन सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details