अरवल: मगध प्रमंडल आयुक्त असंगवा चुवा आओ ने जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त के साथ अरवल जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार मौजूद रहे. मगध आयुक्त ने सदर अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड की जानकारी भी ली.
अरवल: मंगध प्रमंडल आयुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, उपकरणों की उपलब्धता का लिया जायजा
सदर अस्पताल में निरीक्षण करते हुये मगध आयुक्त असंगवा चुवा आवो ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक करने की सलाह भी दी.
आयुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है. आयुक्त ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों से मुलाकात की. साथ ही चिकित्सकों के पास उपलब्ध पीपीई कीट, सैनिटाइजर, मास्क व कोरोना से लड़ने में जरूरी उपकरणों की जानकारी ली. मगध प्रमंडल आयुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को नियमित रूप से साफ-सफाई करने का निर्देश भी दिया.
लोगों को लॉकडाउन पालन करने का निर्देश
सदर अस्पताल में निरीक्षण करते हुये मगध आयुक्त असंगवा चुवा आवो ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक करने की सलाह भी दी. इस दौरान उन्होंने ओपीडी की जांच की. उन्होंने बाहरी मरीजों के लिए सदर अस्पताल से दी जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आयुक्त ने कहा कि लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जानी चाहिए. साथ ही जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल आने को लोगों से कहें. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व सिविल सर्जन के साथ असाध्य रोग चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक ललन सिंह मौजूद रहे.