बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में प्रशासन अलर्ट, मगध आयुक्त ने अरवल-औरंगाबाद-सहार चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

जिला प्रशासन की ओर से जिले के बाहर आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. किसी भी हाल में लोगों की आवाजाही होने नहीं दी जाएगी.

Arwal
Arwal

By

Published : Apr 24, 2020, 3:50 PM IST

अरवल: मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने अरवल-औरंगाबाद की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से चेक पोस्ट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मगध आयुक्त ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि जिले की सीमा को पूरी तरह से सील रखना है. उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कड़े कदम भी उठाने पड़े तो उसमें हिचकने की जरूरत नहीं है. किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा से दूसरी सीमा में नहीं जाना चाहिए.

डीएम ने आयुक्त को दी जानकारी

चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त
प्रमंडल आयुक्त के दौरे को लेकर अरवल जिला प्रशासन सुबह से ही अलर्ट नजर आ रहा था. जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद अरवल औरंगाबाद जिले की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने मगध आयुक्त को जानकारी देते हुए कहा कि 11 जगहों पर जहां जिले की सीमा लगती है उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से बाहर आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. वैसे लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
अरवल-औरंगाबाद-सहार चेकपोस्ट

मगध प्रमंडल आयुक्त ने की रजिस्टर की जांच
बता दें कि अरवल-औरंगाबाद की सीमा के निरीक्षण के बाद मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ अरवल-भोजपुर सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पहुंचे. उन्होंने वहां भी निरीक्षण किया. भोजपुर सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर पहुंचकर आयुक्त ने रजिस्टर की भी जांच की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सैनिटाइजर, मास्क लगाकर काम करने का निर्देश दिया. आयुक्त के आगमन से जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी काफी सजग दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details