अरवलः मगध आयुक्त असंगवा चुवा आओ लॉकडाउन में जिले के गांव पहुंचे. जहां, क्रॉप विधि से किसानों के बीच गेहूं की कटाई करवायी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती करने का गुर भी सिखाया. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ है.
अरवल में मगध आयुक्त ने क्रॉप विधि से कराई गेहूं की कटाई, कहा- किसानों तक पहुंचाएंगे हरसंभव मदद - जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी
लॉकडाउन के दौरान मगध आयुक्त ने सकरी गांव के किसानों की समस्या भी सुनी. साथ ही क्रॉप विधि से गेहूं की कटाई कराकर किसानों को उत्साहित किया. वहीं, किसानों तक लाभकारी योजना पहुंचाने का निर्देश दिया.
आयुक्त असंगवा चुवा आओ ने कहा कि किसानों की फसल खराब हो रही है. इससे निपटने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ताकि, किसानों को सही मार्गदर्शन के साथ-साथ फसल का उचित दाम मिल सके. प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना के चपेट में है. इस बीमारी ने देश में रबी फसल की कटाई के समय दस्तक दिया है. हालांकि, सरकार ने किसानों को लॉकडाउन में छूट दी है. सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर फसलों की कटाई की जा रही है.
किसान तक पहुंचाई जाए लाभकारी योजना
मगध आयुक्त ने जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी को किसानों तक लाभकारी योजना पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान होगा. वहीं, पैक्स अध्यक्षों के जरिए किसानों तक राशि का भुगतान किया जाएगा. मगध आयुक्त ने किसानों से वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने की अपील की.