बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट - ETV Bihar News

बिहार के अरवल में बैंक लूट की बड़ी वारदात (Loot In Arwal) को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Punjab National Bank
Punjab National Bank

By

Published : Jun 24, 2022, 1:42 PM IST

अरवल:बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं. एक बार फिर से बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अरवल जिले से बैंक लूट की बड़ी वारदात की खबर सामने आयी है. अरवल के पंजाब नेशनल बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट (Loot In Arwal PNB) की है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूट :घटना अरवल जिले के तेलपा ओपी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा की है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही बैंक खुला और कामकाज शुरू हुआ. इसी बीच कुछ बदमाश बैंक में हथियार लेकर घुस गए और बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक मैनेजर की पिटाई भी कर दी.

अरवल में 12 लाख की लूट :इसके बाद बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये अपने बैग में भरे और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, लूटपाट के बाद अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया और बैंकमकर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details