बिहार

bihar

ETV Bharat / state

pk को लेकर बोले ललन सिंह- 'अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में गलत बयानी करना ठीक नहीं'

ललन सिंह ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में कुछ लोग नेताओं पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि गलत है. नेताओं को अपनी छवि बनाने के चक्कर में अपने ही नेता को कटघरे में खड़ा करना ठीक नहीं है.

By

Published : Jan 27, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 6:04 PM IST

अरवल
अरवल

अरवल:जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह सांसद ललन सिंह में जिले में अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर बड़बोलेपन का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेडीयू सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करती. मेरे नेता की छवि जितनी अच्छी रहेगी उतना ही पार्टी का विकास होगा.

ललन सिंह ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में कुछ लोग नेताओं पर बिना मतलब का दबाव बनाने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं. जो कि गलत है. नेताओं को अपनी छवि बनाने के चक्कर में अपने ही नेता को कटघरे में खड़ा करना ठीक नहीं है.

ललन सिंह, सांसद

'दिल्ली चुनाव में गठबंधन धर्म का करें पालन'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जदयू के सांसद ने कहा कि कोई भी नेता किसी भी पार्टी में आने जाने के लिए स्वतंत्र है. अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता पर बिना मतलब का दबाव डालकर अपनी राजनीति चमकाना कुछ लोगों का काम है. वहीं, दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू का साथ बिहार में अटूट है. लेकिन दिल्ली में भी गठबंधन बना है. इसलिए गठबंधन के धर्म का पालन करना चाहिए. अगर प्रशांत किशोर पार्टी के सिद्धांत से अगल कोई बयानबाजी करते हैं तो उससे पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details