अरवल: जिले के कलेर प्रखंड मुख्यालय में शिव देनी शाह महाविद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुबह-सुबह प्रवासी मजदूरों को योग की शिक्षा दी जा रही है. रविवार को अहले सुबह डीएम रवि शंकर चौधरी ने प्रवासी मजदूरों के बीच पहुंचकर योग का गुरुमंत्र दिया. डीएम ने उपस्थित लोगों को कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण आप लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. 21 दिनों के बाद आप अपने घर जा सकते हैं. यहां आपके स्वास्थ्य और आपके परिवार के स्वास्थ्य के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां जिला प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. डीएम ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है. योग बहुत सारी शारीरिक व्याधियों को दूर करता है. इससे मन और मस्तिष्क काफी स्वच्छ रहता है.
सुबह में योग करने की सलाह
डीएम ने प्रवासी मजदूरों को योग का मंत्र देते हुए कहा कि आप लोग नियमित रूप से एक घंटे योग करें. जिसका सीधा असर आपके मन और मस्तिष्क पर पड़ेगा. स्वस्थ शरीर होने पर ही मन स्वस्थ होता है. डीएम ने प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए 5 से 6 बजे सुबह में योग करने की सलाह दी. बता दें जिला प्रशासन की ओर से सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर योग गुरु के माध्यम से योग की भी शिक्षा दी जा रही है. डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने खाने के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों के लिए मनोरंजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
खेल की भी व्यवस्था
डीएम रवि शंकर चौधरी ने प्रवासी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सप्ताह का कोर्स नियमित रूप से आप लोग करें. जिससे आपका स्वास्थ्य काफी सुदृढ़ हो जाएगा. प्रवासी मजदूरों के लिए वॉलीबॉल और अन्य खेल की भी व्यवस्था की गई है.
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. जिसका रिपोर्ट आने के बाद आप लोग होम क्वॉरेंटाइन में भी जा सकते हैं. इस दौरान डीएम के साथ जिला योजना अधिकारी विदुर भारती समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.