अरवल: बिहार के अरवल में ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत (Laborer Died After Tractor Overturned in Arwal) हो गई. कलेर प्रखंड में बालू लोडेड ट्रैक्टर के पलटने से घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई. घटना बेलसार भया सोहसा चंदा रोड स्थित उपाध्याय बिगहा गांव के नजदीक की है. इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही मृतक संजय यादव के परिवार में हाहाकार मच गया. बसंत पंचमी का त्योहार मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-शराब तस्करों के कारण अब आलू-प्याज बेचेगी बिहार पुलिस! ... जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार सोहसा बालू घाट से ट्रैक्टर चालक ने बालू लोडिंग कर उसरी के लिए चला था. खराब रोड होने के कारण उपाध्याय बिगहा सड़क के किनारे तालाब में ट्रैक्टर पलट गई. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उक्त मजदूर बेलसार गांव स्थित नरक बिगहा का रहने वाले शिव कुमार यादव का पुत्र संजय यादव है जिसकी उम्र 18 साल थी.