बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : कुर्था विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होगा. ये सीट अरवल जिले में आती है. यहां जातिगत समीकरण ज्यादा हावी रहता है. यहां यादव, कोइरी और भूमिहार वोटरों की संख्या ज्यादा है. वर्तमान में इस सीट पर जदयू का कब्जा है.
'बिहार के लेनिन' की धरती पर उतरे 19 उम्मीदवार, किसके लिए खुलेंगे विधानसभा के द्वार? - bihar politics
पहले चरण के तहत कुर्था विधानसभा सीट पर मतदान होना है. इस बार चुनाव में 19 उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी. पढ़ें पूरी खबर...
कुर्था विधानसभा सीट
जगदेव प्रसाद, जिन्हें 'बिहार का लेनिन' कहा जाता है. कुर्था प्रखंड का कुरहारी गांव उनकी जन्मस्थली है.
- जनगणना 2011 के मुताबिक, कुर्था की कुल आबादी-3 लाख 49 हजार 668 है.
- इस आबादी में SC 19.04% और SC 0.08% अनुपात में हैं.
- 2019 की मतगणना सूची के मुताबिक कुल- 2 लाख 43 हजार 041 वोटर्स हैं.
इस बार कुर्था विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवारों के लिए मतदान होगा. एनडीए से इस सीट पर जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, एलजेपी, जाप और आरएलएसपी उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.
पार्टी | उम्मीदवार |
जेडीयू | सत्यदेव सिंह |
आरजेडी | बागी कुमार वर्मा |
एलजेपी | भुनेश्वर पाठक |
जाप | जमालुद्दीन अंसारी |
आरएलएसपी | पप्पू कुमार वर्मा |
Last Updated : Oct 17, 2020, 8:39 PM IST