अरवल: जिले में कलेर प्रखंड मुख्यालय के जीविका कार्यालय में महिला की मृत्यु के उपरांत बीमित राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज जीविका दीदियों ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही के साथ राशि घोटाले का भी आरोप लगाया.
अरवल: इंश्योरेंस की राशि नहीं मिलने पर जीविका दीदियों ने किया हंगामा - insurance amount
रामपुर कोनी निवासी चिंता देवी का जीविका के माध्यम से बीमा कराया गया था. लेकिन जीविका से इसका कोई लिखित कागज नहीं दिया गया.
क्या है मामला
महिलाओं ने बताया कि रामपुर कोनी निवासी चिंता देवी का जीविका के माध्यम से बीमा कराया गया था. 2018- 2019 के लिए बीमित राशि भी ली गई थी, लेकिन जीविका से कोई लिखित कागज नहीं दिया गया था. बीमित महिला की मृत्यु के बाद जब परिजनों ने जीविका कार्यालय में जाकर बीमित राशि की मांग की तो बताया गया कि मृतक के नाम पर किसी तरह का बीमा नहीं है.
विभाग के पास कोई लेखा-जोखा नहीं
कलेर प्रखंड के बीपीएम विनय कुमार ने बताया कि जीविका के सीएम की लापरवाही के कारण इस तरह का मामला आया है. जिसका जीविका विभाग के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है. जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी.