बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: लोगों की शिकायत के बाद DM के आदेश पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में हुई जांच, व्यवस्थाओं की कमी

सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि सेंटर पर अभी भी कई व्यवस्थाएं की जानी बाकी हैं. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी जाएगी व संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

arwal
arwal

By

Published : May 9, 2020, 11:51 PM IST

अरवल: जिले के बंसी प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर समुचित व्यवस्था न होने की शिकायत पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. नाराज लोगों ने 2 दिन पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खराब व्यवस्था होने की सूचना डीएम को दी थी. जिसके बाद डीएम के आदेश पर जिला के सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मूलभूत सुविधाओं की जांच की.

पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 39 लोग रह रहे हैं, जिन्हें समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि डीएम के आदेश पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की जांच की गई है. सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर वास्तव में समुचित व्यवस्थाओं का अभाव है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लोगों को समयानुसार खाना-पीना भी नहीं मिल पा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जांच

संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई
हालांकि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पहुंचने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में लोगों को सुविधा मुहैया कराने की बात कही. लेकिन सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि सेंटर पर अभी भी कई व्यवस्थाएं की जानी बाकी हैं. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी जाएगी व संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details