बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में कोरोना संक्रमण से बेपरवाह दिखे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की उड़ी धज्जियां - Ignoring

जिला में प्रशासन के सख्ती के बावजूद लोग दोपहर में भी लोग बेखौफ सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को दरकिनार करते हुए लोग सब्जी बाजार से लेकर बैंक तक सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस सभी मामले में प्रशासन की सख्ती कमजोर पड़ गई है.

arwal
arwal

By

Published : Aug 11, 2020, 11:09 PM IST

अरवल: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोगों का बेवजह घरों से बाहर आना-जाना लगा रहता है. लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करने का दिशा निर्देश दिया गया है. लेकिन जिले में दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

बता दें कि जिला में प्रशासन के सख्ती के बावजूद लोग दोपहर में भी लोग बेखौफ सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को दरकिनार करते हुए लोग सब्जी बाजार से लेकर बैंक तक सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस सभी मामले में प्रशासन की सख्ती कमजोर पड़ गई है.

प्रशासन की सख्ती पड़ी धीमी
प्रशासन की जागरूकता अभियान को कोई असर नहीं दिखता है. डीएम ने कोरोना के मरीज बढ़ते देख 16 अगस्त तक दुकानें बंद करा दी है. लेकिन लोग नहीं सुधरे तो पता नहीं लॉकडाउन कब खत्म होगा. आए दिन कोरोना संक्रमण जिलें फैलता जा रहा है. जिले में लोगों को कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details