बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, कुल संख्या हुई 20

जिले में मंगलवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 20 हो गई है. वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन लोगों को सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जा रहा है.

अरवल
अरवल

By

Published : May 19, 2020, 11:31 PM IST

अरवल:जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में लागातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना के कुल 20 मामले सामने आए हैं. जिसमें से मंगलवार को 3 नए मामले सामने आए.

जिले में कोरोना मरीजों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में 9 हजार प्रवासी मजदूरों का आगमन हो चुका है. वहीं,जिले में लगभग 32 हजार प्रवासी मजदूरों की आने की संभावना है. इन प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वहीं, कोविड-19 के पॉजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है. साथ ही उन्हों कहा कि अभी तक जिले में 20 में 4 लोग इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं.

'स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार हो रही है जांच'

इसके अलावे जिले में मिले मंगलवार को कोरोना के तीनों मामले के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सदर प्रखंड के हसनपुर मठिया के 2 और बालूगंज मठिया के एक मामला सामने आया है. डीएम ने कहा कि तीनों प्रवासी मजदूर को बाहर से आने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. साथ ही डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का सैंपल जांच किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details