अरवल:जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में लागातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना के कुल 20 मामले सामने आए हैं. जिसमें से मंगलवार को 3 नए मामले सामने आए.
जिले में कोरोना मरीजों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में 9 हजार प्रवासी मजदूरों का आगमन हो चुका है. वहीं,जिले में लगभग 32 हजार प्रवासी मजदूरों की आने की संभावना है. इन प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वहीं, कोविड-19 के पॉजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है. साथ ही उन्हों कहा कि अभी तक जिले में 20 में 4 लोग इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं.