अरवल: कोरोना की रोकथाम और सरकार को सहयोग करने के लिए हर कोई अपने स्तर से किसी-न-किसी रूप में भूमिका निभा रहा है. इसी सिलसिले में जिले के करपी के रहने वाले होम्योपैथिक चिकित्सक ज्योति कुमार कोविड 19 को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. डॉक्टर विभिन्न जगहों पर कोरोना वायरस का चित्र बनाते हुए लोगों को इसके रोकथाम एवं बचाव का संदेश दे रहे हैं.
अरवल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
मंगलवार को डॉ. ज्योति अरवल जिले के सदर प्रखंड के मुख्य पथ पर लोगों को चित्र बनाकर कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक करते देखे गए. चित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए डॉक्टर ज्योति ने कहा कि कोविड-19 एक विश्वव्यापी महामारी है. आज हमारे जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.