बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में स्कूल जाने के दौरान दलित छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट, SC ST एक्ट के तहत मामला दर्ज - अरवल में दलित छात्रा से छेड़खानी

अरवल में स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली एक दलित छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट की गई है. मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पढ़ें.

Girl assaulted in Arwal
Girl assaulted in Arwal

By

Published : Aug 30, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 2:27 PM IST

अरवल:बिहार के अरवल (Crime In Arwal) में दलित छात्रा के साथ मारपीट (Girl Assaulted In Arwal) की गई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि छात्रा सुबह नौ बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. स्कूल से थोड़ी ही दूरी पर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. जब छात्रा ( Dalit Girl Molested In Arwal) ने इसका विरोध किया तो उसके साथ युवक ने मारपीट की.

पढ़ें- छात्रा बिना पेन पहुंची स्कूल तो गुरुजी बन गए हैवान, बुरी तरह पीटकर किया जख्मी

दलित छात्रा से छेड़खानी और मारपीट: मामला कलेर प्रखंड अंतर्गत कामता हाई स्कूल का है. छात्रा अपनी कुछ सहेलियों के साथ रोज की तरह स्कूल जा रही थी. मनचला पहले से छात्रा का सड़क किनारे इंतजार कर रहा था. जैसे ही लड़की स्कूल के पास पहुंची युवक ने उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. लड़की के विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटने लगा. छात्रा के साथ मौजूद लड़कियों ने चिखना चिल्लाना शुरू कर दिया. लड़कियों की चिखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. भीड़ देखकर युवक मौके से भाग निकला.

एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज :मारपीट की घटना में छात्रा को सिर और हाथ में चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सक ने लड़की का प्राथमिक इलाज कर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है. सूचना के बाद परासी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित छात्रा के निकटतम परिजनों के बयान पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

मनचला मौके से भाग निकला, छात्राओं में दहशत: स्कूल से चंद कदम की दूरी पर दलित छात्रा की पिटाई से दूसरी बच्चियां भी डरी सहमी हैं. इस घटना के बाद से पीड़ित छात्रा के साथ ही इलाके की दूसरी स्कूली छात्राएं भी विद्यालय जाने से इनकार कर रही हैं. परासी थाना क्षेत्र के कामता विद्यालय की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी और मारपीट से अभिभावक भी दहशत में हैं.

Last Updated : Aug 30, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details