बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: क्वॉरेंटाइन सेंटर से चार महिलाएं फरार, तलाश जारी

जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से चार महिलाएं कीट सहित फरार हो गई.

arwal
arwal

By

Published : May 7, 2020, 11:37 PM IST

अरवल: जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से चार महिलाएं गुरुवार की रात दीवार फांदकर फरार हो गई. फरार होने की सूचना मिलते ही करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं करपी पुलिस ने उक्त महिलाओं के घर जाकर पता लगाने की कोशिश की. लेकिन महिलाएं घर पर भी नहीं मिली.

जानकारी के अनुसार चारों महिलाएं गुरुवार को करीब 8 बजे रात में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की चारदीवारी फांद कर फरार हो गई. इस घटना के बाद जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने तैनात सभी सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि करपी प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से चार महिलाओं के कीट सहित फरार होने की सूचना मिली है.

नहीं मिल रही थी मूलभूत सुविधाएं
बता दें कि गुरुवार को ही डीएम ने इस क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं नहीं रहने के कारण महिलाएं वहां से फरार हो गई हैं. वहीं प्रशासनिक तौर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है.

सेंटर पर तैनात कर्मियों पर होगी कार्रवाई
वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर से महिलाओं के फरार होने से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. महिलाएं अपने घर पर भी नहीं पाई गई हैं. सभी महिलाएं स्थानीय है, जिन्हें दूसरे राज्य से लौटने पर इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इधर डीएम ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात सभी सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details