अरवल: जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से चार महिलाएं गुरुवार की रात दीवार फांदकर फरार हो गई. फरार होने की सूचना मिलते ही करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं करपी पुलिस ने उक्त महिलाओं के घर जाकर पता लगाने की कोशिश की. लेकिन महिलाएं घर पर भी नहीं मिली.
जानकारी के अनुसार चारों महिलाएं गुरुवार को करीब 8 बजे रात में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की चारदीवारी फांद कर फरार हो गई. इस घटना के बाद जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने तैनात सभी सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि करपी प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से चार महिलाओं के कीट सहित फरार होने की सूचना मिली है.