अरवल: अनलॉक-1 में मिली छूट से बाजारों में धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ रही है. वहीं जिले में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को जिले में कोरोना वायरस के 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अभी तक जिले में कुल 53 मामले सामने आए हैं. जानकारी की पुष्टि जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने की.
अरवल में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 53
रविवार को जिले में चार नए कोरोना पॉजिटव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसको देखते हुए डीएम ने लोगों से पूरी एहतियात बरतने को कहा है.
बता दें कि इस बीच 36 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं डीएम ने बताया कि कोविड-19 को लेकर लोगों को लगातार मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए लोग बाजार में अपने जरूरत के सामान की खरीदारी करें. उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 4 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल 53 व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं डीएम ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. अभी जिले में 36 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिला प्रशासन है सख्त
डीएम ने कहा कि रविवार को जिले के सोनभद्र बंसी प्रखंड से 2 और कुर्था प्रखंड से 2 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग होम क्वारंटीन में है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए लोगों के घर के पास 200 मीटर का कंटेनमेंट जोन बना दिया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है.