बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: न्यू जागृति युवा शक्ति क्लब की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन, चाकन विजेता - Arval football match organized news

न्यू जागृति युवा शक्ति क्लब की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें चाकन टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. इस मौके पर उपस्थित सांसद ने तेलपा में स्टेडियम के निर्माण का आश्वासन दिया.

Football match organized by New Jagriti Yuva Shakti Club in Arwal
Football match organized by New Jagriti Yuva Shakti Club in Arwal

By

Published : Jan 27, 2021, 4:33 PM IST

अरवल:जिले में न्यू जागृति युवा शक्ति क्लब की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद ने किया. इस मौके पर चाकन और सासाराम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें चाकन टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की.

फुटबॉल मैच शुरू होने के बाद तेज शुरुआत करते हुए चाकन की टीम ने ब्रेक के पहले तक एक गोल कर बढ़त बनाए रखा. लेकिन ब्रेक के बाद सासाराम की टीम ने भी एक गोल कर बराबरी कर लिया. हालांकि इसके बाद चाकन की टीम ने लगातार एक के बाद एक कई हमले किए और अंत में एक गोल की बढ़त हासिल कर टीम को जीत दिला दी. विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई.

खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करते अतिथि

ये भी पढ़ें- युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रमंडल स्तर पर खोलेगी टूल सेंटर

तेलपा में स्टेडियम के निर्माण का आश्वासन
इस फुटबॉल मैच के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि शहर के तेलपा में स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां के स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा कैसे पड़ा हुआ है. इसकी जांच करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फुटबॉल एक लोकप्रिय खेल है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इस तरह के फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा की पहचान होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details