बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, वोट के लिेए मतादाताओं को जागरुक करने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है.

अरवल
arwal

By

Published : Oct 10, 2020, 7:54 PM IST

अरवल:विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर शहर तेलपा ओपी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया . यह मार्च पान बीघा, कसौटी, रामपुर चाय, बम्भई समेत अन्य गांव में किया गया. ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. चुनाव में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह चौकस है.

शांति व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी
ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. लगातार गश्ती और वाहन जांच किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 28 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने कहा कि जब भी कोई मतदाता डरा हुआ महसूस करें तो तत्काल स्थानीय थाना पुलिस अधिकारी को सूचित करें. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखा जाएगा. जो भी व्यक्ति या राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मतदान में व्यवधान फैलाने, मतदाताओं को रोकने या फिर प्रलोभन देने की कोशिश करेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details