बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 24 हजार 550 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य - अरवल में पल्स पोलियो अभियान

अरवल में रविवार को डीएम जे. प्रियदर्शनी ने सदर अस्पताल नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत जिले के हर प्रखंड में 24 हजार 550 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

By

Published : Jan 31, 2021, 2:30 PM IST

अरवल:जिले के सदर अस्पताल में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है. डीएम जे. प्रियदर्शनी ने बच्चों को दवा की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए सभी लोग सजग होकर काम करें. एक भी बच्चा खुराक से वंचित नहीं रहे, इसके लिए सभी को तत्पर रहने की जरुरत है. शून्य से 5 साल तक की आयु के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद को पिलाने के लिए कर्मियों के साथ ही अभिभावकों को भी सजग रहने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें-नवादा: पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, DM ने किया शुभारंभ

'अभियान की सफलता के लिए घर- घर टीम के साथ हीं कई टीमों का गठन किया गया है. एक लाख 18 हजार 188 घरों को एक लाख 21 हजार 675 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 246 घर-घर टीम, 34 ट्रांजिट टीम, सात वन मैन टीम और 87 पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. दवा वितरण में सहूलियत के लिए 21 सबडिपो और पांच डीपो बनाया गया है'.- जे. प्रियदर्शनी, डीएम

ये भी पढ़ें-बक्सर: 31 जनवरी से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, तैयारी पूरी

24 हजार 550 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद डीएम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया. डीएम ने नशामुक्त केन्द्र, दवा वितरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड सहित सभी वार्डो का निरीक्षण करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बता दें कि जिले के अन्य सभी पीएचसी में भी पांच दिवसीय पल्स पोलियो की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने की हर प्रखंडों में 24 हजार 550 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 17 सुपरवाइजर के साथ ही घर-घर की टीम बनाई गई है. हर टीम में 8 सदस्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details