अरवल: जिले में कोरोना वायरस के चार मामले आते ही प्रशासन काफी सख्त हो गई है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बगैर काम के घूमने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. एसपी ने बताया प्रशासन से कुछ लोगों ने बेवजह पास बनवा लिया है और बगैर किसी काम के सड़क पर घूम रहे हैं. एसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
अरवल: बेवजह घर से बाहर निकले तो दर्ज होगी प्राथमिकी- एसपी - एसपी
एसपी ने बगैर काम के घूमने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
एसपी ने बताया कि कुछ लोगों के कारण यह महामारी बड़े स्तर पर फैल सकती है. जिसकी सजा सभी लोगों को भुगतनी पड़ेगी. ऐसे में पुलिस प्रशासन को सख्ती से काम लेना जरूरी है. राजीव रंजन ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बगैर काम के घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का भी निर्देश दिया है.
जागरुकता अभियान पर विशेष जोर
एसपी ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जागरूकता अभियान पर भी बल देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को नियमित रूप से मास्क लगाने, लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने एवं समाज के प्रति गंभीर होने की सलाह दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सभी थानों ने इसको लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. थानाध्यक्षों ने सड़क पर घूमने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए लोगों से बिना किसी काम के घर से निकलने से मना किया है.