अरवल: बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है. वहीं आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इसको लेकर जिले के अरवल और कुर्था दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार की धूम मची हुई है. सभी दल के लोग अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. कहीं रोड शो तो कहीं जनसंपर्क तो कहीं नुक्कड़ सभा का आयोजन हो रहा है.
अरवल: अंतिम दिन चुनाव प्रचार की धूम, जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे सभी प्रत्याशी - बिहार चुनाव 2020
पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी पूरे जोश के साथ जनता को गोलबंद करने में जुटे नजर आए. 28 अक्टूबर को अरवल में मतदान होना है.
कई दिनों से चल रहे यह चुनाव प्रचार आज थमने वाला है. शाम 5 बजे चुनाव का प्रचार बंद हो जाएगा. लेकिन अंतिम दिन प्रचार-प्रसार में प्रत्याशी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस कारण सड़कों पर चुनावी गाने बजते गाड़ियों संख्या काफी बढ़ी हुई है. शहर से लेकर गांव तक नेता लगातार जनसंपर्क अभियान चलाने में लगे हुए हैं.
जनता को लुभाने में लगे प्रत्याशी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, असदुद्दीन ओवैसी, उपेंद्र कुशवाहा, पप्पू यादव समेत कई दिग्गज नेताओं की चुनावी जनसभा आयोजित हो चुकी है. स्थानीय लोगों की मानें तो जनता ने मूड बना लिया है कि किसे अपना वोट देना है. प्रत्याशी इस मूड को भापने और अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का हर मौका इस्तेमाल कर रहे हैं.