बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में अवैध संबंध के कारण हत्या, ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला - अरवल में ड्राइवर की पीट पीटकर हत्या

अरवल में अवैध संबंध के कारण हत्या (Murder due to illicit relationship in Arwal) का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मृतक पेशे से ड्राइवर था. उसका पास के गांव की एक महिला से नाजायज संबंध था. रात को लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

अरवल में अवैध संबंध के कारण हत्या
अरवल में अवैध संबंध के कारण हत्या

By

Published : Sep 10, 2022, 10:13 AM IST

अरवल: बिहार के अरवल में ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या (Driver beaten to death due to illicit relationship) कर दी गई. जिले के करपी थाना अंतर्गत कुसरे गांव में अवैध संबंध के कारण उसकी हत्या की गई है. मिली जानकारी के अनुसार वह भगवतीपुर गांव से जहानाबाद के बीच गाड़ी चलाता था. उसका अवैध संबंध दूसरे गांव की एक महिला से था. देर रात जैसे ही वह महिला के घर पहुंचा, ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: नालंदा में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर बदमाशों ने पति की पीट पीटकर की हत्या

अवैध संबंध के कारण हत्या: गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बंसी थाना क्षेत्र के भगवती पुर गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. वहीं, शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस एक ही परिवार के 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: फोन पर आरोपी ने कहा- लड़के की फोटो भेजो.. फिर किशोर को पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details