बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: राजस्व विभाग की बैठक, लंबित मामले को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश - डीएम रविशंकर चौधरी

अरवल के समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता आंतरिक संसाधन की बैठक की. इस बैठक में अंचलाधिकारियों से राजस्व संबंधी जानकारी भी ली. डीएम ने लंबित मामले को लेकर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

Arwal
डीएम की बैठक

By

Published : Dec 11, 2020, 10:06 PM IST

अरवल: डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी अंचल के अंचलाधिकारी से राजस्व के संबंध में जानकारी ली गई. डीएम ने कार्यों पर असंतोष जताते हुए वार्षिक लक्ष्य को देखते हुए पूरा करने का निर्देश दिया.

दिसंबर महीने तक पूरा कर लेने का निर्देश
डीएम रविशंकर चौधरी ने बताया कि परिवहन के दिसंबर महीने का राजस्व वसूली लगभग 97 फीसद, निबंधन का 71 फीसद, माप तोल का 27 फीसद, विद्युत का लगभग 61 फीसद, खनन का 11 फीसद और सिंचाई का 10 फीसद राजस्व की वसूली हो गई है. डीएम ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को वार्षिक लक्ष्य को देखते हुए दिसंबर महीने का निर्धारित लक्ष्य को अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया.

अविलंब निष्पादन करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि जमाबंदी का सभी अंचलाधिकारी डाटा रखें ताकि पता चल सके कि किन लोगों ने राजस्व का राशि जमा किया है. ऑनलाइन लंबित दाखिल खारिज के आवेदन को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. ऑनलाइन लगान जमा करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. अभियान बसेरा के लंबित आवेदन को अविलंब निष्पादन करते हुए भूमि विवाद अति शीघ्र निपटारे का भी निर्देश दिया गया.

ऑनलाइन एलपीसी का हो जल्द निस्तारण
डीएम ने कहा कि ऑनलाइन एलपीसी के आवेदन को निष्पादित करें. मौके पर बताया गया कि ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के तहत सदर अंचल और कलेर में एक मामला लंबित है. सदर और कलेर सहित जिला के किसी भी अंचल में इस योजना के तहत लंबित मामले को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार एलपीसी का मामला सदर में चार और कलेर में एक लंबित है. इसे अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details