अरवल:अगामी बिहार विधानसभा चुनाव से सम्बंधित सभी कोषांग के कार्यों की समीक्षा करते डीएम रविशंकर चौधरी ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया.
अरवल: डीएम रविशंकर चौधरी ने की बैठक, नल जल योजना का कार्य शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
अरवल के डीएम ने अधिकारियों को नल जल को अति शीघ्र पूरा कर सभी लोगों को घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कोषांग के कार्यों की भी समीक्षा की.
वहीं, जिलाधिकारी ने सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल जल को अति शीघ्र पूरा कर सभी लोगों को घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का निर्देश दिए.
लोगों को जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल
इस बैठक में अधिकारियों ने डीएम को जानकारी देते हुएबताया कि लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा मुख्यमंत्री छात्र योजना के तहत 45 वार्डों में कार्य जारी है. जिसमें से 38 वार्डों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है . साथ ही जल्द ही सभी वाडों में कार्य पूर्ण कर इस योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दी जाएगी.