अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने लोगों से अपील की है. उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस यानि कोविड-19 में आम लोगों को आगे आकर जिला प्रशासन को मदद करने की जरूरत है, तभी हम इस वैश्विक महामारी से निपट पाएंगे. डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना के अभी तक 5 मामले सामने आए हैं, लेकिन सभी मामले बाहर से आए हुए लोगों से ही जुड़े हुए हैं. जिले में स्थाई रूप से रह रहे लोगों में कोविड-19 का कोई भी संक्रमण नहीं हो पाया है.
DM रवि शंकर चौधरी की जिलावासियों से अपील-कोरोना वायरस की जंग में जनप्रतिनिधियों का दे साथ
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कोविड-19 में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों को भी जोड़ने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अपने आसपास बाहर से आ रहे लोगों की सूचना संबंधित कार्यालयों को दें जनता.
बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखने का आदेश
अरवल डीएम ने कहा कि रविवार को जिले में बाहर से 4 लोगों का आगमन हुआ. सबको जिला प्रशासन ने मेडिकल चेकअप के बाद प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. डीएम ने कहा कि सोमवार भी राजस्थान के कोटा से 35 बच्चे पहुंचे हैं. उनका भी मेडिकल चेकअप कराने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखने का आदेश दिया गया है. डीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो साइकिल से या पैदल आ रहे हैं, उनकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं मिल पा रही है. वैसे लोगों को स्थानीय जनप्रतिनिधि चिन्हित कर जिला प्रशासन को सूचित करेंगे.
कोरोना वायरस से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कोविड-19 में जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम लोगों को भी जोड़ने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अपने आसपास बाहर से आ रहे लोगों की सूचना संबंधित कार्यालयों को दें. स्थानीय जनप्रतिनिधि वैसे लोगों को चिन्हित कर प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाने का काम करेंगे. डीएम ने आम लोगों से भी कोविड-19 के प्रति जागरूक होने की बात कही. डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं, सिर्फ जागरूक होने की जरूरत है.